एजुकेशन डेस्क. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन ने ऑनलाइन होने वाले रीजनल रूरल बैंक(आरआरबी) और पब्लिक सेक्टर बैंक (पीएसबी) एक्जाम का कैलेंडर जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कैलेंडर देख सकते हैं।
कैलेंडर के मुताबिक आईबीपीएस ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिमिनरी की परीक्षाएं 1,2,8,9 और 16 अगस्त को आयोजित की जाएंगी। जबकि ऑफिसर स्केल 2 और 3 का परीक्षा 13 सितंबर को होंगी। वहीं ऑफिसर स्केल I की मेन परीक्षा 13 सितंबर और ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिमिनरी की मेन परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित होंगी।
एग्जामिनेशन डेट्स
आरआरबी(ऑफिसर स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट )
एग्जामिनेशन डेट प्रीलिमिनरी एग्जाम
01,02,08,09 और 16 अगस्त
सिंगल एग्जाम ऑफिसर स्केल I और II- 13 सितंबर मेन एग्जाम ऑफिस असिस्टेंट -19 सितंबर
पीएसबी-पीओ
एग्जामिनेशन डेट प्रीलिमिनरी एग्जाम 03/10/2020
04/10/2020
10/10/2020
मेन एग्जाम 28/11/2020 पीएसबी-क्लर्क
एग्जामिनेशन डेट
प्रीलिमिनरी एग्जाम 12/12/2020
13/12/2020
19/12/2020
मेन एग्जाम 24/01/2021 पीएसबी- स्पेशलिस्ट ऑफिसर
एग्जामिनेशन डेट प्रीलिमिनरी एग्जाम 26/12/2020 मेन एग्जाम 30/12/2020